अप्रेजल के लिए हो जाएं तैयार, ऐसे पा सकते हैं तरक्की और अच्छा इन्क्रीमेंट

अप्रेजल के लिए हो जाएं तैयार, ऐसे पा सकते हैं तरक्की और अच्छा इन्क्रीमेंट

एजुकेशन डेस्क. अप्रेजल पीरियड आपको अपनी उपलब्धियों के बारे में बात करने का मौका देता है, लेकिन इसके सही परिणाम तभी मिल सकते हैं जब आप अपने अचीवमेंट्स को सही रूप में प्रस्तुत करें। आगे प्रोफेशनल्स के लिए अप्रेजल ऐसलिए है अहम...
अप्रेजल यानी पेशेवर मूल्यांकन का दौर सभी प्रोफेशनल्स के लिए अहम होता है। इस दौरान ज्यादातर लोगों को परफॉर्मेंस रिव्यूका डर सताता है। असल में अप्रेजल्स स्कूल रिपोर्ट्स की तरह होते हैं। जैसे ही उनके आने का समय होता है अधिकांश लोग एक तनाव महसूस करने लगते हैं। लेकिन सही रूप में अपनी उपलब्धियों का जिक्र करते हुए और नियोक्ता को आश्वस्त करके आप न केवल इस तनाव से बच सकते हैं, बल्कि तरक्की भी पा सकते हैं।
सेल्फ इवैल्यूएशन
यह सबसे पहला और जरूरी कदम है कि कर्मचारी खुद के लक्ष्यों और क्षमताओं का मूल्यांकन करें और खुद को रेटिंग दें। ऐसा करते वक्त ईमानदार रहें। दरअसल, इस प्रक्रिया का उद्देश्य अच्छी रेटिंग के लिए अभियान चलाना नहीं है, बल्कि आपकी क्षमताओं के आधार पर ग्रोथ के लिए आपका मूल्यांकन करना
Share This
Previous Post
Next Post